Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबर

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में लालू प्रसाद कोर्ट में होंगे पेश

बहुचर्चित चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की आज सीबीआई कोर्ट में पेशी सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में उनका बयान दर्ज किया जाएगा. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव आरोपी हैं. इस मामले में सीबीआई कोर्ट में आरोपियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. अब तक 108 आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. लालू प्रसाद के बयान दर्ज कराने को लेकर सीबीआई कोर्ट ने रांची के बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को प्रोडक्शन वारंट जारी किया था.

लालू प्रसाद को कोर्ट में पेश कराने को लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री के अधिवक्ता ने रविवार को उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सशरीर उपस्थिति से छूट देने की कोर्ट से मांग की थी और रिम्स से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बयान दर्ज कराने का आग्रह किया था. हालांकि, कोर्ट ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया आपको बता दें कि चारा घोटाला के चार मामलों में रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. उन्हें कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं. इसलिए जेल प्रशासन की देखरेख में उनका रिम्स में इलाज चल रहा है.

बतादे की इस मामले में अभी तक कुल 108 आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जबकि तीन अन्य आरोपियों का सीबीआई कोर्ट में बयान दर्ज होना बाकी है. रविवार को बिहार के तत्कालीन पशुपालन मंत्री विद्यासागर निषाद का बयान दर्ज हुआ था.

Related Articles

Back to top button