LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेशबड़ी खबर

अंकुर माथुर की अनूठी पहल, रक्तदान के लिए उत्साह के साथ जुट रहे महादानी

बाराबंकी। हर माह की भांति इस माह अभी बालाजी ग्रुप आफ स्कूल के तत्वाधान में चल रहे 72वें मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साल 2026 के सबसे पहले महीने में कुल 11 लोगों ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है जिसमें क्रमशः बालाजी ग्रुप आफ स्कूल्स के प्रबंधक श्री अंकुर माथुर जी ने अपना स्वैच्छिक 54वीं बार रक्तदान किया वहीं बालाजी का बचपन स्कूल के कक्षा 6 की छात्रा सिमरत कौर कि अभिभावक श्री राजा सिंह जी ने अपना 56वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान किया साथ ही बचपन स्कूल के कक्षा चार का छात्र रक्षित गुप्ता के पिता रामेंद्र दीपक व माता सोनम गुप्ता, कक्षा यूकेजी का छात्र अश्विक वर्मा की माता अनुपम वर्मा व समाजसेवी पंकज वर्मा, राजू पासवान, सचिन निगम, आकृति निगम, दीपक वर्मा व संस्था के सदस्य फ़ज़ल तकवी ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक अंकुर माथुर ने बताया कि बालाजी ग्रुप ऑफ स्कूल्स हर माह की 21 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन करती है जिसमें बाराबंकी जिले में थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को बिना डोनर के रक्त उपलब्ध कराई जा सके और उन बच्चों की जान बचाई जा सके साथ ही बाराबंकी महिला जिला अस्पताल में भी कई बार रक्त की जरूरत उन महिलाओं को होती है जो गर्भवती होती है उनको भी विद्यालय प्रशासन की तरफ से रक्त की पूर्ति कराई जाती है। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र माथुर जी ने रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर बीपी सिंह, डॉक्टर गौरव सिंह एवं जिला परामर्श अधिकारी पंकज कुमार वर्मा, विवेकानंद त्रिपाठी व सभी स्टाफ को धन्यवाद किया। इस मौके पर बालाजी ग्रुप का स्कूल के सदस्य मोहम्मद सलीम, रंजीत कुमार सिंह, अद्भुत सिंह, आशीष कुमार चौरसिया, पीयूष मौर्य आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button