Main Slideदेश

गुजरात के पूर्व विधायक भानुशाली की हत्या मामले में चश्मदीद गवाह आया सामने

गुजरात में भाजपा के पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की हत्या के मामले में सीआईडी को एक अहम सफलता हाथ लगी है। सीआईडी के अनुसार हत्या के चश्मदीद के रूप में एक दंपती सामने आया है। 

सीआईडी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दंपती फर्स्ट क्लास के उस कूपे में सहयात्री के रूप में मौजूद थे जिसमें विधायक भानुशाली को सफर के दौरान गोली मारी गई थी। सीआईडी हत्या के मामले में मुख्य संदिग्ध भाजपा के नेता छबील पटेल के ठिकाने का भी पता लगा रही है। ऐसा पटेल के परिवार के उनके अमेरिका में रहने के दावे के बाद किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अहमदाबाद एयरपोर्ट अधिकारियों से भानुशाली की हत्या के दौरान, यहां से देश से बाहर जाने वाले सभी लोगों के बारे में सूचना भी मांगी है।

चलती ट्रेन में मंगलवार को भानुशाली  की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी जब वह गुजरात में कच्छ जिले के भुज शहर से अहमदाबाद लौट रहे थे। बुधवार को कच्छ जिले में गांधीधाम रेलवे थाने में दर्ज प्राथमिकी में पटेल, उसके बेटे और एक महिला सहित चार अन्य लोगों को ‘संदिग्ध’ बताया गया है।

Related Articles

Back to top button