ASAMLIVE TVMain Slideखबर 50जीवनशैलीबड़ी खबरव्यापार

बुरी खबर सोने और चांदी की कीमतों आया उछाल…..

कोरोना वायरस का प्रभाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में अप्रत्‍याशित कटौती और डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने का सर्राफा बाजार में भी दिखने को मिल रहा है। 4 मार्च को सोने की कीमत में जबरदस्त इजाफा हुआ है। दिल्‍ली में सोने की कीमत 1,155 रुपये बढ़कर 44,383 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी भी 1,198 रुपये छलकर 47,729 रुपये प्रति किलो हो गई। मंगलवार को सोना 43,228 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था आपको बता दें कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस के डर के बीच ब्याज दर में 0.50% की कटौती की है। यह साल 2008 के बाद सबसे बड़ी कटौती है।

दूसरे देशों के केंद्रीय बैंक भी ब्याज दरों में कमी कर सकते हैं। इससे निवेशकों ने बेहतर रिटर्न के लिए सोना-चांदी का रुख कर लिया है। कोरोना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर में कमी का अनुमान है। इसके सोने की मांग बढ़ी है सराफा व्यवसायियों के मुताबिक जनवरी 2019 में 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम मिलने वाला सोना 4 मार्च 2020 को 43 हजार 383 रुपये पहुंच गया है। सोने में एक साल में 10 हजार 300 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एक दिन में 1100 रुपये की तेजी आना अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है सूत्रों से मिली जानकारों के मुताबिक 10 ग्राम सोना लेना 1100 रुपये महंगा होने से आम लोगों के लिए सोने के आभूषण खरीदने में बजट बढ़ेगा। यदि होली तक सोने के दाम कम नहीं हुए तो शादी-विवाह के लिए जेवरात खरीदना लोगों को महंगा पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button