जम्मू कश्मीरप्रदेश
सरकार का बड़ा फैसला, उम्मीदवारों का होगा दस लाख का बीमा…
प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का सरकार दस लाख का बीमा कराएगी। सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसको प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं। जल्द ही इसका आदेश जारी किया जाएगा।
पीडीपी और नेकां ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। चुनावों के विरोध में आतंकियों ने सोमवार को घाटी के कई पंचायत घरों में आग लगा दी गई थी। इससे प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों की चिंता और बढ़ गई है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं है। पहले उनकी संख्या का आकलन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें सुरक्षा देने पर फैसला किया जाएगा।
एडीजी कानून व्यवस्था मुनीर खान ने बताया कि शोपियां और पुलवामा में पंचायत घरों को निशाना बनाने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर ली गई है।