LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

चक्रवाती तूफान : मौसम का पूर्वानुमान महाराष्ट्र व मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों पर भारी बारिश की सम्भावना

अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान 18 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मुंबई की ओर बढ़ रहा है. ताऊते तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से 400 किलोमीटर दूर है. ताऊते तूफान से निपटने के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमों समेत पूरे महाराष्ट्र में 12 टीमें तैनात की गई हैं.

ताउते तूफान फिलहाल मुंबई के समुंद्र तट से गुजर रहा है. मुंबई में इस वक्त तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. तूफान के मद्देनज़र मुंबई एयरपोर्ट को तीन घंटे यानि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है.

वहीं, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ताउते तूफान इस वक्त मुंबई के तट से दूर तेज रफ्तार के साथ गुजर रहा है. मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. लोगों को तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

कर्नाटक के उडुपी, चिक्कामगलुर, शिवमोग्गा, उत्तर कन्नडा में चार लोगों की मौत हुई है. ये मौतें बारिश और तूफान से हुए हादसों में हुई हैं. कर्नाटक के कुल 98 गांव प्रभावित हैं. उत्तर कन्नडा में ही केवल 33 गांव प्रभावित हैं. बता दें कि केरल में भी दो लोगों की मौत हुई है.

आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, असम और मेघालय के दक्षिणी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों

शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, गुजरात के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक दो स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

Related Articles

Back to top button