LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार , 23 जिलों में 18 से 44 वर्ष को लगेगी वैक्सीन

कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे वृहद टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से यूपी के 23 और जिलों में 18 से 44 आयुवर्ग वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी. गौरतलब है कि अभी तक 18 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अब इसे अन्य जिलों में भी बढ़ाया गया है.

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले जिलों में 18-44 वर्ष की आयु वालों का टीकाकरण शुरू करने के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बस्ती, विंध्याचल धाम, आजमगढ़, देवीपाटन और चित्रकूटधाम मंडल में भी सोमवार से टीके लगाए जाएं.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,16,80,212 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 32,66,076 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.

इस प्रकार कुल 1,49,46,288 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,340 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इस आयु वर्ग में अब तक 4,14,329 लोगों को पहली डोज लग चुकी है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,682 नए केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 311 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 24,837 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटें में 2,67,420 मरीजों की जांच हुई.

इधर, कोविड संक्रमण से मुक्त हो जाने के बाद भी कई मरीजों को उपचार प्रदान करने की आवश्यकता बनी रहती है. स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे रोगियों के निशुल्क उपचार के आदेश योगी सरकार ने जारी किए हैं.

Related Articles

Back to top button