LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आई कमी 24 घंटे में आये 589 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना के ग्राफ में कमी आ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 589 नए मामले सामने आए, वहीं 31 मरीजों की मौत हो गई. साथ ही 24 घंटे में 3,354 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. प्रदेश में अब कोरोना के 22,530 एक्टिव केस हैं.

जिलों की बात करें तो अल्मोड़ा में 46, बागेश्वर में 17, चमोली में 50, चंपावत में 2, देहरादून में 136, हरिद्वार में 104, नैनीताल में 75, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 22, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 21

ऊधमसिंह नगर में 70 और उत्तरकाशी में 21 केस मिले. हालांकि ब्लैक फंगस का मामला प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. यहां अबतक 255 नए केस मिल चुके हैं जबकि 35 मरीजों की मौत हो गई है.

बता दें कि उत्तराखंड सरकार कोविड-19 का प्रकोप कम होने और कोरोना कर्फ्यू के समाप्त होने के बाद चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार कर रही है.

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कारण पर्यटन उद्योग को हो रही समस्याओं पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करने के बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा

कि यद्यपि इस संबंध में अभी अंतिम रूप से निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले हफ्तों में महामारी का प्रकोप अगर कम होता है तो चारधाम यात्रा को चरणबद्ध तरीके से खोलने के बारे में योजना बनाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button