LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

Samsung Galaxy M32 फोन 21 जून को देश में होगा लांच जाने क्या है खास ?

पॉपुलर टेक कंपनी सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. अब ये कंफर्म हो गया है कि Samsung Galaxy M32 फोन 21 जून को भारत में दस्तक देगा.

ये फोन अमेजन पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फोन अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है. लॉन्च से पहले फोन के कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.

Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. साथ ही फोन में डेप्थ सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के अलावा मैक्रो लेंस मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फोन में जान फूंकने के लिए Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. ये फोन ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च हो सकता है.

Related Articles

Back to top button