LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात इन जिलों के आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात 9 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. इनमें कई जिलों के कप्तान बदल दिए गए हैं. मेरठ,मुरादाबाद,जौनपुर,अमरोहा,बांदा और कौशाम्बी के पुलिस कप्तान बदले गए.

जौनपुर और अमरोहा एसपी को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ की कमान सौंपी गई है, वहीं पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है. बता दें पवन कुमार अभी तक पुलिस मुख्यालय से संबद्ध चल रहे थे. वहीं प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद की कमान संभाल रहे थे.

इसी तरह से मेरठ के एसएसपी अजय साहनी को जौनपुर एसपी पद पर भेजा गया है. वहीं जौनपुर में अब तक तैनात एसपी राज करण नैय्यर को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है. जबकि सिद्धार्थ शंकर मीणा, एसपी बांदा, पद से एसपी रेलवे प्रयागराज पद पर भेजे गए हैं.

ips transfer

15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा की सेनानायक आईपीएस पूनम एसपी अमरोहा बनाई गई हैं, जबकि कौशाम्बी के एसपी रहे अभिनन्दन को एसपी बांदा पद पर भेजा गया है.

उनकी जगह राधेश्याम को एसपी कौशाम्बी की कमान सौंपी गई है, राधेश्याम अभी तक एसपी नियम व ग्रंथ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. एसपी अमरोहा, सुनीति को डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है.

उत्तर प्रदेश में 9 आईपीएस अफ़सरों के तबादले

एसएसपी मेरठ अजय साहनी को एसपी जौनपुर
एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को मेरठ का एसएसपी
पवन कुमार एसएसपी मुरादाबाद
पूनम को एसपी अमरोहा
अभिनन्दन को एसपी बांदा
राधेश्याम एसपी कौशाम्बी
एसएस मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज

Related Articles

Back to top button