LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

शानदार लुक्स के साथ SUV Kushaq को भारत में Skoda करेंगी लॉन्च जाने क्या है फीचर्स ?

पॉपुलर ऑटो कंपनी Skoda आज अपनी मोस्ट अवेटेड SUV Kushaq को भारत में लॉन्च करने जा रही है. आज इस शानदार एसयूवी का प्रोडक्शन चाकन में पहले ही शुरू कर दिया गया है.

इस कार की मैन्यूफैक्चरिंग का सारा काम भारत में ही किया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि इसकी कीमत ज्यादा नहीं होगी. ये कार पांच कलर ऑप्शंस के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगी.

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलीजन ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, स्मार्टफोन पॉकेट, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.

डिजाइन की बात करें तो Kushaq एक सुंदर दिखने वाली एसयूवी है. इसमें आगे की तरफ बड़ा स्कोडा ग्रिल है जबकि स्किड प्लेट के साथ हैडलैंप्स काफी शार्प हैं, जबकि इंटेक भी बड़े हैं.

यह एक एग्रेसिव डिजाइन है इसमें कोई संदेह नहीं है, जबकि सरफेसिंग बहुत शार्प है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी हैं. वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm है. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

नई KUSHAQ को सिर्फ पेट्रोल इंजन मिला है. इसमें 1.0 TSI और 1.5 TSI पेट्रोल है. 110hp वाला 1.0 TSI एंट्री लेवल मॉडल है और इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ 6-स्पीड मैनुअल मिलता है. 1.5 TSI इंजन टॉपिंग इंजन है और इसे 7-स्पीड DSG मिलता है. यह 150PS और 250Nm के साथ सबसे शक्तिशाली है.

नई Skoda KUSHAQ का भारत में Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी SUV से होने वाला है. इन दोनों ही कारों को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में देखना होगा कि KUSHAQ इन कारों को कैसे टक्कर दे पाती है.

Related Articles

Back to top button