देश
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से किया हमला, पुलिसकर्मी शहीद
दक्षिण कश्मीर के शोपियां में इतवार को एक पुलिसकर्मी थाने पर आतंकियों के आत्मघाती हमले को नाकाम बनाते हुए शहीद हो गया। लेकिन आतंकी भागने में कामयाब रहे हैं। आतंकी अपने साथ शहीद पुलिसकर्मी की राइफल भी ले गए। फिलहाल, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान को जारी रखा हुआहै।
यहां मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह साढ़े छह बजे स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकियों ने शोपियां में सदर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए भीतर दाखिल हाेने का प्रयास किया। लेकिन गेट पर तैनात संतरी ने तुरंत अपनी पोजीशन लेते अन्य साथियों काे सचेत कर, जवाबी फायर किया। अन्य जवानों ने भी आतंकियों पर गोली चलाई। करीब 15 मिनट तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। अपने मकसद को विफल होते देख,आतंकी वहां से भाग गए।
अलबत्ता, मुठभेड़ के दौरान गेट के बाहरी तरफ तैनात एक पुलिसकर्मी साकिब मोहिउददीन निवासी जावूरा जख्मी हो गया। आतंकी उसकी राइफल भी अपने साथ ले गए। आतंकियों की तरफ से फायरिंग बंद होने और उनके भाग जाने के बाद पुलिसकर्मिों ने अपने घायल साथी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।