LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार कुदरत का कहर देखने को मिला है. मांडो गांव में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है. बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. बादल फटने के बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

बादल फटने के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. एसडीआरएफ के टीम इंचार्ज जगदंबा प्रसाद ने बताया कि मांडो में बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा चार लोग लापता भी हो गए हैं.

बता दें कि राज्य में भारी बारिश के चलते ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. गंगा, यमुना, भागीरथी, अलकनंदा, मंदाकिनी, पिंडर, नंदाकिनी, टोंस, सरयू, गोरी, काली, रामगंगा आदि नदियां चेतावनी स्तर से थोड़ ही नीचे बह रही हैं.

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश हुई जहां रायवाला में सर्वाधिक 120 मिलीमीटर, ऋषिकेश में 105.2 मिमी, कोटद्वार में 97 मिमी, खटीमा में 83 मिमी, मोहकमपुर में 80 मिमी, मसूरी में 70 मिमी, जसपूर में 50 मिमी और सहसपुर में 43 मिमी वर्षा दर्ज की गयी.

Related Articles

Back to top button