LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश सरकार फ्री राशन के साथ देगी बैग

प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को इस माह राशन के साथ राशन ले जाने के लिए बैग भी देगी। जिलों में राशन के साथ बैग का वितरण जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि खाद्य एवं रसद विभाग को बैग की आपूर्ति सूचना विभाग के माध्यम से कराई जा रही है।

सभी जिलों में बैग की उपलब्धता जिला पूर्ति अधिकारियों व जिला सूचना अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से कराई जाएगी। इन दोनों अधिकारियों की यह जिम्मेदारी भी होगी कि प्रत्येक राशन की दुकान पर प्रभारी मंत्री,

सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक लाभार्थी को बैग वितरित किया जाए। सभी जिलाधिकारियों से इस कार्य के लिए किसी अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करने और बैग वितरण की वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button