LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आइये जाने आज क्या है भारतीय शेयर मार्किट के हाल ?

मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बीच सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत बढ़त के साथ रही. BSE का संवेदी सूचकांक इंडेक्स सेंसेक्स 123.7 अंक यानी कि 0.23% की तेजी के साथ 52,960.91 पर खुला. वहीं, NSE का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty)45.55 अंक यानी 0.29% की तेजी के साथ 15,869.60 पर कारोबार कर रहा है.

BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, HCL Tech, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाइटन, मारुति, TCS, Bajaj Auto, टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट, इंफोसिस, M&M, रिलायंस, ITC के शेयरों में तेजी है. वहीं, LT, सनफार्मा, HDFC Bank, बजाज फाइनेंस, HDFC, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, ICICI Bank, बजाज फिनसर्व, SBI, NTPC, नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है.

आज फोकस में टेलीकॉम शेयर रहेंगे. AGR मामले में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगी.

ZOMATO की लिस्टिंग आज होगी.इश्यू प्राइस 76 रुपए प्रति शेयर है।IPO 38 गुना से ज्यादा भरा था.

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है.अमेरिकी बाजार कल लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुए है. DOW FUTURES में 60 अंकों की तेजी आई है लेकिन SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार कर रहा है.The Eve Of SPORTS DAY के चलते जापान में NIKKEI आज भी बंद है

Related Articles

Back to top button