LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार के मौके पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यूपी के कई मंदिर श्रद्धालुओं से पटे पड़े हैं. सावन के पहले सोमवार को गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली.

श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना की और जलाभिषेक किया. मंदिर पहुंचे लोग मास्क पहने नजर आए. साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाया जा रहा है.

वहीं, वाराणसी में भी सावन के पहले सोमवार की धूम देखने को मिली. काशी में शिव भक्तों ने गंगा नदी में स्नान किया.सावन के महीने की शुरुआत कल (25 जुलाई) से हुई है. सावन का सोमवार भक्तों के लिए खासा महत्व रखता है.

बता दें कि सावन का महीना भगवान शंकर को समर्पित होता है. इस बार सावन के महीने में चार सोमवार पड़ेंगे. पहला सोमवार 26 जुलाई, दूसरा 02 अगस्त, तीसरा 9 अगस्त, चौथा और आखिरी सोमवार का व्रत 16 अगस्त को रखा जाएगा

Related Articles

Back to top button