LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक सरकारी नौकरी को लेकर किया ये ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. इसका सीधा फायदा प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा. यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में लिया. योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है

कि उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से बंद स्पोर्ट्स कोटा को तत्काल बहाल करें. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शीघ्र भती करें, जिससे कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में कार्य करने का मौका मिले.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी विभाग की भर्ती में पहले की तरह ही खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत का कोटा रखें. उन्होंने कहा कि जिस भी विभाग में भर्ती होनी है, उनमें स्पोटर्स कोटा का ध्यान रखें.

सीएम ने निर्देश दिया कि इस संबंध में विस्ततृ कार्ययोजना प्रस्तुत कर हर जगह पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जरूरी प्रयास करने के लिए संकल्पित है. बता दें कि इसका सीधा फायदा स्पोर्टसपर्सन को होगा

Related Articles

Back to top button