LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

जयपुर पहुंचे अजय माकन सरकार समर्थक निर्दलीय विधायकों के साथ वन-टू-वन करेंगे चर्चा

राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के कारण पैदा हुए सियासी संकट का समाधान करने में जुटे कांग्रेस प्रभारी अजय माकन मंगलवार रात को एक बार फिर जयपुर पहुंचे.

माकन गहलोत मंत्रिमंडल के प्रस्तावित विस्तार और फेरबदल से पहले बुधवार और गुरुवार को कांग्रेस पार्टी तथा सरकार समर्थक निर्दलीय विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे.

इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस बीच गहलोत ने बुधवार को जनघोषणा-पत्र की समीक्षा बैठक बुला ली है. वहीं, सचिन पायलट दिल्ली जा पहुंचे हैं. माकन का विधायकों से वन-टू-वन चर्चा का कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा. माकन विधायकों से विधानसभा में मुलाकात करेंगे.

इससे पहले मंगलवार शाम को जयपुर पहुंचे अजय माकन का कांग्रेस के आला नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. उसके बाद माकन होटल मैरियट के लिए रवाना हो गये.

वहां माकन ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटसरा के साथ बैठक की. करीब एक घंटे तक दोनों के बीच वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और विधायकों से होने वाले वन-टू-वन मुलाकात के कार्यक्रम पर चर्चा हुई. माकन अभी होटल में ही ठहरे हुये हैं. वे करीब 9.30 बजे विधानसभा के लिये निकलेंगे. वहां वे विधायकों से चर्चा करेंगे.

  • माकन विधानसभा में विधायकों से दो दिन तक वन-टू-वन मुलाकात कर फीडबैक लेंगे.
  • पहले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा मुलाकातों का सिलसिला.
  • 29 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक होंगी मुलाकातें.
  • दोनों दिन दोपहर में डेढ़-डेढ़ घंटे का लंच ब्रेक होगा.
  • सबसे पहले जयपुर के विधायकों को मिलेगा अपनी बात कहने का मौका.
  • बुधवार को जयपुर के साथ ही कोटा और भरतपुर संभाग के विधायकों से होगी रायशुमारी.
  • 29 जुलाई को अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर के विधायकों से होगा संवाद.
  • कांग्रेस समर्थक निर्दलीय विधायकों से भी माकन चर्चा करेंगे.
  • अजय माकन 2 दिन में करीब 119 विधायकों से मिलेंगे.
  • 29 जुलाई को सीएमआर में रात्रि भोज का आयोजन होगा.

Related Articles

Back to top button