LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट निफ्टी में 1.25% ज्यादा कि गिरावट जाने सेंसेक्स का हाल ?

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 700.43 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. 11.03 बजे सेंसेक्स 51,878.33 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 1.25% ज्यादा कि गिरावट आई है.

निफ्टी 15,549.90 पर ट्रेड कर रहा है. भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. कमजोर ग्लोबल बाजार का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है.

बुधवार को शुरूआती कारोबार के दौरान, बीएसई सेंसेक्स 236.82 अंक टूटकर 52,341.94 पर आ गया. वहीं, एनइसई निफ्टी 70.40 अंक टूटकर 15,676.05 पर आ गया. BSE पर आज 30 में से 21 शेयर्स गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. वहीं, NSE पर 50 में से 34 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, टाइटन और iTC के शेयर में तेजी रही.

वहीं, डाक्टर रेड्डी, HDFC Bank, HDFC, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, TCS, एचसीएल टेक, मारुति, LT, पावर ग्रिड, इंफोसिस, रिलायंस, सनफार्मा, SBI जैसे दिग्गज शेयर्स गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.

NSE पर टाॅप गेनर्स में आज इंडसइंड बैंक, डीवी लैब, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और LT के शेयर हैं. वहीं, टाटा कंज्यूमर, डाक्टर रेड्डी, नेस्ले इंडिया, HDFC और HDFC बैंक के शेयर में गिरावट है.

आज से रिटेल निवेशक भी HUDCO के OFS में पैसा लगा सकेंगे. कल करीब NON RETAIL कोटा दो गुना SUBSCRIBE हुआ. सरकार 8% हिस्सा बेच रही है.फ्लोर प्राइस 45 रुपए प्रति शेयर है.

आज MARUTI SUZUKI के Q1 नतीजे आएंगे। कंपनीघाटे से मुनाफे में आ सकती है. REVENUE में 3 गुने से ज्यादा का उछाल संभव है, वहीं COFORGE की DOLLER REVENUE 11% से ज्यादा बढ़ सकती है लेकिन PROFIT FLAT रह सकता है.

Related Articles

Back to top button