LIVE TVMain Slideकेरलदेश

केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों ने तोडा रिकॉर्ड आये 22,056 नए मामले

देशभर में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं लेकिन केरल में बढ़ रहे हैं. ऐसे सवाल उठ रहा है कि कहीं ये कोरोना की तीसरी लहर की आहट तो नहीं है. देशभर में आ रहे कुल कोरोना मामलों में से 50 फीसदी केरल से हैं. बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा 22 हजार के पार गया है.

केरल में बुधवार को कोविड के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई. जबकि 131 लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई.

मंगलवार को 22,129 लोग पॉजिटिव निकले थे. बीते दिन 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है.

केरल में बुधवार को 1 लाख 96 हजार 902 सैंपल की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 फीसदी दर्ज की गई. हालांकि पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 12.35 फीसदी था. राज्यभर में अब तक 2 करोड़ 67 लाख 33 हजार 694 नमूनों की जांच हो चुकी है.

राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461,

कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं. नए मामलों में 100 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,46,211 लोग निगरानी में हैं.

केरल के बाद देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 6,857 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,82,914 हो गयी जबकि इस दौरान 286 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,32,145 पर पहुंच गयी.

Related Articles

Back to top button