LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार : भारी बारिश के चलते कई ट्रेने हुई रद्द यहाँ देखे लिस्ट

पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश के चलते हावड़ा स्टेशन और आसपास इलाके में भारी जलजमाव की स्थिति देखी जा रही है. जल-जमाव के कारण बिहार, झारखंड, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों के लिए खुलने वाली ट्रेनों का परिचालन को रोक दिया गया है.

लगातार हो रही बारिश कारण कई स्थानों पर रैल ट्रैक पानी से भरे हुए हैं. पानी के लगातार प्रवाह के कारण रेलवे को ट्रेनों के परिचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार अभी और बारिश के आसार हैं, ऐसे में ये समस्या बढ़ सकती है. पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार भारी बारिश के कारण ट्रैक पर जलमाव की स्थिति है,

जिसके चलते ट्रेनों के परिचालन में काफी दिक्कत आ रही है. इसी के कारण पूर्व-मध्य रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से गुजरने या खुलने या पहुंचने वाली 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक रद्द किया है.

रद्द की गई ट्रेनें :
1.01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ।
2.01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल ।
3.01.08.2021 एवं 02.08.2021 को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल ।
4.01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।
5.02.08.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल ।
6.01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ।
7.04.08.2021 को बाड़मेर से खुलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल।
8.03.08.2021 को योग नगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल ।
9.01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल ।
10.01.08.2021 को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ।

Related Articles

Back to top button