LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

हनुमानजी के इन मंत्रों का उच्चारण करने से मंगल दोष होगा खत्म

हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है. हनुमान जी को रुद्र यानि शिव का अवतार माना गया है.कहते हैं कि मंगलवार के दिन हनुमानजी के 5 मंत्रों का उच्चारण करने से आपका मंगल दोष भी खत्म हो जाता है.

अगर आप अपने जीवन में अमंगल को मंगल करने के लिए सभी कोशिशें कर चुके हैं और फिर भी कुछ ठीक नहीं हो रहा है तो हम आपको बता रहे हैं श्री हनुमान जी के 5 मंत्रों को, जिनका जाप करने से आपके सारे अमंगल कार्य मंगल हो जाएंगे.

श्रीहनुमान की उपासना से दूर होते हैं मंगल दोष-ज्योतिष मान्यताओं में शिव अंश होने से मंगल के शुभ होने पर व्यक्ति समस्त सांसारिक सुखों को पाता है, किंतु अशुभ होने पर संतान,

भूमि, धन, विवाह, पुत्र, विद्या, रोग आदि से जुड़ी पीड़ाओं का सामना करता है, यही कारण है कि मंगलवार के दिन मंगल दोष शांति का विशेष महत्व है.पूजा के बाद श्री हनुमान के इन 5 असरदार मंत्रों का जप करें-

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय.
ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा .
नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः .
मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी.
मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन .

Related Articles

Back to top button