उत्तर प्रदेशप्रदेश

टीईटी 2018: आवेदन का आज आखिरी दिन, अब तक 12 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

सर्वर में खराबी के बावजूद शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 में बुधवार तक 12 लाख अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। हालांकि 4 अक्तूबर को शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इधर, बुधवार को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। अब उम्मीद जताई है कि शासन बृहस्पतिवार शाम तक इस पर निर्णय करेगा। 

टीईटी 2018 के लिए आवेदन की शुरुआत से सर्वर की खराबी के कारण अभ्यर्थी परेशान रहे। इसलिए वे लगातार आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर हैं। सर्वर को लेकर शिकायतें मिलने और इलाहाबाद में हंगामे के बाद में मंगलवार को यूपीडेस्को ने उसे दुरस्त किया। 

बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रभात कुमार का कहना है कि टीईटी में अब तक की सबसे बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुआ है। करीब 4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क जमा होने की पुष्टि हो गई है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर निर्णय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button