Main Slideजम्मू कश्मीरप्रदेश

j&k स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान खत्म

 जम्मू और कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार रविवार सुबह खत्म हो गया. पहले चरण में करीब एक दर्जन जिलों के 422 वार्डों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू होगा. पहले चरण में 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर में 149 और लद्दाख के 26 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं.

जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में प्रत्याशियों ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी लेकिन घाटी में प्रचार अभियान थोड़ा फीका रहा जहां धमकियों, हिंसा और राज्य की दो प्रमुख पार्टियों नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के चुनावों का बहिष्कार करने की वजह से चुनावों पर संशय के बादल मंडरा रहे थे.

पहले चरण के बाद 10 अक्टूबर को दूसरे चरण में 384 वार्ड, तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को 207 वार्ड, और 16 अक्टूबर को आखिरी चरण में 132 वार्डों में वोट डाले जाएंगे. मतगणना 20 अक्टूबर को होगी.

इससे पहले राज्य में 2005 में गुप्त मतदान के जरिये नगर निकाय चुनाव हुए थे और उनका पांच साल का कार्यकाल फरवरी 2010 में खत्म हो गया था. जम्मू और श्रीनगर नगर निगमों समेत प्रदेश में कुल 1,145 वार्डों के लिये चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिये 2,990 उम्मीदवार मैदान में हैं.

जम्मू क्षेत्र से कुल 2,137 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि श्रीनगर से 787 उम्मीदवार और लद्दाख क्षेत्र से 66 उम्मीदवार मैदान में हैं. कश्मीर घाटी में 231 और जम्मू में 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. एक चुनाव अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिये प्रचार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गए. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.’’

Related Articles

Back to top button