LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में लगी 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन

मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान सफल होता नजर आ रहा है. प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 2 लाख 39 हजार 387 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. इनमें से 4 करोड़ 65 लाख 75 हजार 590 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज

और 1 करोड़ 36 लाख 63 हजार 797 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. जनसंख्या के आधार पर पहला डोज लगाने के मामले में प्रदेश देश के टॉप-10 राज्यों में पहले स्थान पर है.

अब शत्-प्रतिशत जनता को वैक्सीन का पहला डोज लगाने के लिए 27 सितंबर को टीकाकरण महाअभियान-4 आयोजित होगा. गौरतलब है कि, जनसंख्या के आधार पर पहला डोज लगाने के मामले में प्रदेश ने बाकी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है.

प्रदेश में चलाए जाए रहे वैक्सीनेशन के महा-अभियान में 21 जून को 17 लाख 62 हजार 838, 25 अगस्त को 24 लाख 94 हजार 563 और 17 सितम्बर को 29 लाख 22 हजार 537 डोज लगाए गए. प्रदेश ने हर महाअभियान में एक दिन में सबसे ज्यादा डोज लगाने का रिकॉर्ड कायम किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. 24 सितम्बर को प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 6 करोड़ को पार कर गया है.

इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला और टीकाकरण कार्य से जुड़े सभी वर्ग बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण बनाए रखने

और उसे पूरी तरह से समाप्त करने में सभी लोगों का वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है. इसके मद्देनजर प्रदेश में टीकाकरण अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ संचालित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 सितम्बर के टीकाकरण महाअभियान में सभी वर्गों से पहले की तरह सक्रिय सहयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को सौ फीसदी पहली डोज लगानी है.

ये लक्ष्य सितंबर अंत तक निर्धारित किया गया है. टीकाकरण महाअभियान में सभी वर्गों के समन्वित प्रयासों से जन-जागरूरता आई. राज्य-स्तर से लेकर टीकाकरण केन्द्र तक कार्य करने वाले चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने अथक प्रयास किए. इसका ही नतीजा है कि 6 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके लगाने का रिकॉर्ड बन गया.

प्रदेश में 24 सितम्बर को कुल 3 लाख 44 हजार 401 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. आगर मालवा में 2562, अलीराजपुर में 3029, अनुपपुर में 1979, अशोकनगर में 2528, बालाघाट में 8278, बड़वानी में 4785, बैतूल में 4407,

भिण्ड में 9779, भोपाल में 9040, बुरहानपुर में 3831, छतरपुर में 7121, छिंदवाड़ा में 12516, दमोह में 7232, दतिया में 4014, देवास में 5575, धार में 11210, डिण्डौरी में 2445, गुना में 6810, ग्वालियर में 10875, हरदा में 3126, होशंगाबाद में 6087, इंदौर में 2411, जबलपुर में 26016, झाबुआ में 4879

कटनी में 6447, खण्डवा में 3670, खरगोन में 10895, मण्डला में 3894, मंदसौर में 7412, मुरैना में 4258, नरसिंहपुर में 3209, नीमच में 2924, पन्ना में 1595, रायसेन में 7075, राजगढ़ में 10376, रतलाम में 5026, रीवा 19113,

सागर में 10042, सतना में 16015, सीहोर में 5694, सिवनी में 5559, शहडोल में 5327, शाजापुर में 4153, श्योपुर में 6248, शिवपुरी में 12415, सीधी में 4028, सिंगरौली में 2729, टीकमगढ़ में 6917, उज्जैन में 9384, उमरिया में 4196, विदिशा में 5265 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

Related Articles

Back to top button