LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

देश की राजधानी दिल्ली में आये कोरोना के सिर्फ 366 मामले

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन महीनों से रोजाना 100 से कम कोरोना वायरस के मामले दर्ज हो रहे हैं. वर्तमान में दिल्ली में सिर्फ 366 एक्टिव केस हैं यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है.

राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सिर्फ 32 नए मामले सामने आए हैं. बड़ी बात यह है कि महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. यहां समझिए दिल्ली में कोरोना के आंकड़े.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दर 0.06 फीसदी है. दिल्ली में सितंबर के महीने में अब तक केवल तीन मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 14,38,746 हो गए हैं.

यहां अबतक 14.13 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 25,085 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग ने बताया कि अभी दिल्ली में 366 मरीज उपचाराधीन हैं.

दिल्ली में आखिरी बार 100 से ज्यादा केस इसी साल 28 जून को दर्ज हुए थे. तब 101 केस सामने आए थे. वहीं, इससे पहले 15 अप्रैल से लेकर 31 मई तक दिल्ली में कोरोना के 6.4 लाख केस दर्ज किए गए थे.

यानी हर दिन करीब 13 हजार 600 मामले सामने आ रहे थे. दिल्ली में अप्रैल महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा 28000 मामले दर्ज किए गए थे, जो देश में किसी भी शहर में सबसे ज्यादा थे.

आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले तीन महीनों में कोरोना के कुल 4 हजार 753 मामले सामने आए हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले दो दिनों से कोरोना के 450 से कम केस दर्ज हो रहे हैं.

16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली में 1.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है और लगभग 55 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है.

Related Articles

Back to top button