विदेश

संयुक्त राष्ट्र में भारत की बड़ी जीत, मिली मानवाधिकार परिषद की सदस्यता

  भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र में अपनी बड़ी जीत का परचम लहराया। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC ) में भारत को 3 साल की सदस्यता मिल गई है। इसके चुनाव में एशिया-प्रशांत श्रेणी में भारत को 188 वोट मिले। भारत का यह कार्यकाल एक जनवरी, 2019 से शुरू होगा। 

193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा में UNHRC के नए सदस्यों के लिए वोटिंग कराई गई थी। खुफिया तरीके से हुए मतदान में 18 देशों को बहुमत से जीत मिली। यूएन मानवाधिकार परिषद में सदस्य बनने के लिए किसी भी देश को 97 वोटों की जरूरत होती है।

भारत को एशिया-प्रशांत कैटेगरी में परिषद में एंट्री मिली है। भारत के साथ बहरीन, बांग्लादेश, फिजी और फिलीपींस को भी इसी श्रेणी में परिषद में प्रवेश मिला है। एशिया-प्रशांत श्रेणी में पांच सीटों के लिए पांच राष्ट्र थे। इसमें भारत का चुनाव निश्चित था।

Related Articles

Back to top button