मुलायम के बाद उनकी बहू अपर्णा यादव भी आईं शिवपाल के साथ, कहा- सेकुलर मोर्चा को आगे बढ़ाएं
राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस पर गोमती नगर के विश्वेसरैया ऑडिटोरियम में अपर्णा यादव ने कहा कि मैंने नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बाद सबसे ज्यादा शिवपाल चाचा को माना है। सब मिलकर समाजवादी सेकुलर मोर्चा को मजबूत करें।
उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान और जवान सभी परेशान हैं। जब भारत के बेटे ऐसे ही परेशान हैं तो बेहतर है कि उन्हें एक लाइन में खड़ाकर गोली ही न मार दें।
वहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि सेकुलर मोर्चा को मजबूत करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। हमें किसान, नौजवान, मुसलमान और मेहनत करने वालों के लिए लड़ना है और परिवर्तन लाना है। लोगों का बहुत सारी पार्टियों व सरकारों से विश्वास उठा है। हम परिवर्तन के लिए लड़ेंगे और इसके लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा हम 2019 में ही परिवर्तन ला सकते हैं।
आपको बता दें कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सपा के टिकट पर कैंट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उनकी पहचान एक समाज सेविका के रूप में है।