LIVE TVMain Slideदेश

देश में बीते 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा मामले आये सामने

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में कल गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि आज कल के मुकाबले मामले बढ़े हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15 हजार 823 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 226 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 14 हजार 313 मामले दर्ज हुए थे. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 22 हजार 844 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 7 हजार 653 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 42 हजार 901 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 63 हजार 845 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 96 करोड़ 43 लाख 79 हजार 212 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 58 करोड़ 63 लाख 63 हजार 442 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल 13 लाख 25 हजार 399 नमूनों का परीक्षण किया गया.

Related Articles

Back to top button