LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं. योगी बीती रात कुशीगर से अपने गृह जिला पहुंचे हैं. योगी गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. योगी नवरात्र के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में अष्टमी, नवमी पर देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना.

इसके अलावा वो विजयदशमी को विजय जुलूस की अगुवाई भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की कांस्य प्रतिमा का लोकार्पण भी होना है.

गोरखपुर में सीएम योगी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कालीबाड़ी मंदिर में पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.

योगी आज दोपहर 12 बजे जंगल कौड़िया में बने महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की कांस्य प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
शाम 5 बजे मुख्यमंत्री कालीबाड़ी मंदिर में पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे.
योगी अष्टमी की रात मंदिर के शक्तिपीठ में महानिशा पूजन और हवन से अष्टमी पूजा का समापन करेंगे.

Related Articles

Back to top button