LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के निर्णय का उ0प्र0 शासन की ओर से स्वागत किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के निर्णय का उत्तर प्रदेश शासन की ओर से स्वागत किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी द्वारा एम0एस0पी0 के सम्बन्ध में एक समिति के गठन के निर्णय का भी प्रदेश सरकार की ओर से स्वागत किया है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी अवगत हैं कि तीन कृषि कानूनों को लेकर कतिपय किसान संगठन आंदोलन कर रहे थे। गुरु पर्व के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने लोकतंत्र में संवाद की भाषा का इस्तेमाल करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है, वह अभिनन्दनीय और स्वागत योग्य है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आरम्भ से ही एक बड़ा समुदाय ऐसा था, जो मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के कानून महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं। लेकिन उन सबके बावजूद जब कुछ लोग इससे संतुष्ट नहीं हुए, तब सरकार ने हर स्तर पर संवाद बनाने का प्रयास किया और लोकतंत्र के भाव का सम्मान करते हुए तीनों कृषि कानून को वापस लिया।

Related Articles

Back to top button