LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की की तैयार

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सरकार अलर्ट पर है. संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली कितनी तैयार है? इस बाबत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है.

सीएम केजरीवाल ने सभी विभागों के साथ मीटिंग की और तैयारियों का जायजा लिया. क्या-क्या जरूरत पड़ सकती है, कितने बेड, कितने मेन पॉवर की जरूरत है? सरकार ने इन सभी बातों का आंकलन किया है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, फिलहाल 30 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हैं. 10 हजार बेड तैयार हैं. 6800 ICU बेड अंडर कंस्ट्रक्शन हैं. केजरीवाल ने कहा, हमारी तैयारी 63 हजार बेड की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 27 हजार ऑक्सीजन बेड्स शॉर्ट नोटिस में तैयार हो सकते हैं. 32 तरह की मेडिसिन का 2 महीने का बफर स्टॉक ऑर्डर किया जा रहा है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के लिहाज से होम आइसोलेशन की तैयारी भी दुरुस्त कर रहे हैं. पिछली बार ऑक्सीजन की ट्रेन आ गई थीं लेकिन स्टोरेज कैपिसिटी नहीं थी. अब दिल्ली में 442 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की स्टोरेज कैपिसिटी कर सकते हैं.

ऑक्सीजन को लेकर कोई कन्फ्यूजन नरहे इसके लिए दिल्ली में जितने अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंक्स हैं उनमें टेलिमिट्री डिवाइस लगाएंगे इससे लाइव इनपुट मिल सकेंगे.

वहीं 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर चीन से इम्पोर्ट किये गए हैं. दिल्ली में 3 री-फिलिंग प्लांट हैं. 2900 मेट्रिक टन ऑक्सीजन रिफिलिंग कर सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में 15 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button