LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर थीम सॉन्ग का वीडियो किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार बैठकें और जनसभाएं करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं.

इस बार कांग्रेस का फोकस सबसे ज्यादा महिलाओं पर है. पार्टी ने पहले ही 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान कर दिया है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. अब पार्टी ने अपनी थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर थीम सॉन्ग का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का थीम सॉन्ग. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं कुछ भी कर सकती हूं.”

इस थीम सॉन्ग की शुरूआत प्रियंका गांधी से होती है जिसमें वह पुलिस के सामने संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं को काम करते हुए और जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाया है. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में भी इस वीडियो में जिक्र है.

कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें

सरकारी पदों पर 40 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति करेंगे.
रोजगार में 8 लाख महिलाओं को शामिल होंगी. महिलाओं को रोजगार के लिए सस्ते लोन मिलेंगे
महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा होगी. महिलाओं को टैक्स में छूट दी जाएगी.
गरीब विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये की मानसिक पेंशन दी जाएगी.
कामकाजी महिलाओं के लिए यूपी के 25 शहरों में सुरक्षित और हाईटेक हॉस्टल बनाए जाएंगे.
हर साल में 3 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.
शिक्षा के लिए 12वीं की छात्राओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा. ग्रेजुएट छात्राओं को स्कूटी देंगे.
पुलिस में 25 फीसदी नौकरियां महिलाओं को देंगे.
रेप केस में दस दिन में कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी निलंबन कानून बनाएंगे.
महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शक्ति केंद्र बनाया जाएगा, जिसे महिलाएं ही चलाएंगी.

Related Articles

Back to top button