LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ रूपए लागत के 143 कार्याै का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद फिरोजाबाद को दी बडी सौगात

उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को फिरोजाबाद की तहसील सिरसागंज में गिरधारी लाल इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 453.02 करोड़ रु0 लागत की 66 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 208.17 करोड़ की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास कुल 661.19 करोड़ रु0 की लागत की 143 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण व शिलान्यास कर जनपद फिरोजाबाद को एक बडी सौगात दी। इस अवसर श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के साथ ही वर्ष 2017-18 से अब तक फिरोजाबाद जनपद को 925 करोड़ रु0 की लागत के 1015 कार्यों को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया है। इसके साथ उन्होने जनप्रतिनिधियों व स्थानीय जनता की मांग पर 127 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों की घोषणा भी की।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान सरकार बिना किसी भेदभाव के सबके विकास और सबको सम्मान देने का कार्य कर रही है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के महामंत्र के साथ कार्य कर रही है। देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।
श्री मौर्य ने कहा प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है बड़ी संख्या में पुल बनाए जा रहे हैं इसके अलावा बाईपास व ग्रामीण मार्गों का बहुत बड़ी संख्या में निर्माण किया गया  है। उन्होंने सरकार की नीतियों कार्यक्रमों और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा की सोशल सेक्टर की सभी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को दिया जा रहा है ।बिना किसी भेदभाव के साथ सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन, पूर्व मंत्री जयवीर सिंह, जिला सहकारी बैंक चौयरमैन अतुल प्रताप सिंह, सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, जसराना विधायक पप्पू लोधी, राज्य महिला आयोग सदस्या सुमन चतुर्वेदी, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय जन समुदाय उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button