LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री ने जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री जी के आगामी 11 दिसम्बर, 2021 को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगामी 11 दिसम्बर, 2021 को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
मुख्यमंत्री जी ने समीक्षा बैठक में लोकार्पण कार्यक्रम के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सड़क पर या उसके किनारे वाहन बेतरतीब ढंग से न खड़े हांे। पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था हो, ताकि कहीं ट्रैफिक जाम न हो। उन्होंने पार्किंग स्थल, कार्यक्रम स्थल तथा वहां तक पहुंचने वाले रास्तों पर शुद्ध पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों सहित कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास स्वच्छता का विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होंने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से सम्बन्धित मॉडल का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, जल शक्ति राज्यमंत्री श्री बलदेव ओलख, प्रान्तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री श्री पल्टूराम सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री टी0 वेंकटेश तथा शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button