LIVE TVMain Slideखेलदेश

ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत आज एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं का किया गया आयोजन

उप निदेशक, युवा कल्याण श्री सी.पी. सिंह ने बताया कि आज दिनांक 16 दिसम्बर, 2021 को युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा चार दिवसीय राज्य स्तरीय खुली ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम चौक, लखनऊ में कराया गया, जिसमें समस्त 06 जोन-आगरा, गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज, झांसी एवं लखनऊ से चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि महिला वर्ग में 100 मी0 एवं 200 मी0 दौड़ में लखनऊ जोन की कुमारी सोनाक्षी, 400 मी0 एवं 800 मी0 दौड़ में लखनऊ जोन की शिवांकी, 1500 मी0 एवं 3000 मी0 दौड़ में आगरा की शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लम्बी कूद स्पर्धा में बरेली जोन की हिमांशी, ऊँची कूद स्पर्धा में आगरा जोन की अंजुम चौधरी, गोला फंेक स्पर्घा में लखनऊ जोन की डाली सोनकर, भाला फंेक स्पर्धा में आगरा जोन की दीक्षा दीक्षित एवं चक्का फेंक स्पर्धा में प्रयागराज की कामिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री सी.पी. सिंह ने बताया कि पुरूष वर्ग में 100 मी0 दौड़ में आगरा जोन के सुमित, 200 मी0 दौड़ में बरेली जोन के शाहवाल अली, 400 मी0 दौड़ में बरेली जोन के सुशील यादव, 800 मी0 दौड़ में बरेली जोन के मोहित कुमार, 1500 मी0 दौड़ में बरेली जोन के अभिनव एवं 3000 मी0 दौड़ में आगरा जोन के विजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डिम्पल वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डेय, श्रीमती मेघना सोनकर एवं श्री अजातशत्रु शाही समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं प्रशिक्षण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button