LIVE TVMain Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

गाजियाबाद में आज से आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बस शुरू

शहर में बुधवार सुबह से आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक बस दौड़नी शुरू हो गई है. पहली बस आनंद विहार दिल्‍ली बार्डर से एएलटी सेंटर के बीच चली. अभी केवल एक रूट पर बस का संचालन शुरू किया गया है.

लोग इस बस को पसंद कर रहे हैं. इन बसों से प्रदूषण कम होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. दूसरे रूट पर 15 अन्‍य बसों के आने के बाद संचालन शुरू किया जाएगा. बसों के लिए अकबरपुर बहरामपुर में चार्जिंग स्टेशन और शेड बनाया गया है.

गाजियाबाद जिले को 20 में से पांच इलेक्ट्रिक बसें मिल गई हैं, उनको मंगलवार देर शाम को केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिह, राज्यसभा सदस्य डा.अनिल अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग और डीएम राकेश कुमार सिंह ने

हरी झंडी दिखाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम से रवाना किया. इन बसों को बाद में शेड में ले जाकर खड़ा कर दिया. पांच बसों का संचालन आज सुबह से शुरू हुआ है. प्रस्तावित चार रूटों में से एक रूट कौशांबी बस अड्डे से एएलटी सेंटर तक किया जा रहा है.

आनंद विहार से एएलटी सेंटर : यह बस आनंद विहार से मोहननगर, नया बस अड्डा होते हुए एएलटी सेंटर संजय नगर पहुंचेगी. 20 किलोमीटर की दूरी एक घंटे में पूरी होगी. इस रूट पर दस बस स्टापेज होंगे.
आनंद विहार से मुरादनगर : आनंद विहार से चलकर डाबर, वैशाली, मेरठ रोड तिराहे से होकर मुरादनगर तक बस जाएगी. करीब 33 किलोमीटर लंबे इस रूट पर सफर पूरा करने में दो घंटे लगेंगे. इस रूट पर भी 10 बस स्टापेज होंगे.
दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम : दिलशाद गार्डन से चलकर शहीद नगर, मोहननगर, नया बस अड्डा, पुराना बस अड्डा, हापुड़ चुंगी होकर बस गोविदपुरम जाएगी. इसका सफर भी 20 किलोमीटर लंबा होगा. यह सफर सवा घंटे में पूरा होगा, इस रूट पर भी 10 बस स्टापेज होंगे.
टीला मोड़ से नया बस अड्डा : इस रूट पर चलने वाली बस टीला मोड़ से चलकर भोपुरा तिराहा, सिविल एयरपोर्ट, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, करहेड़ा, अर्थला मेट्रो स्टेशन होते हुए नया बस अड्डा जाएगी. 15 किलोमीटर की दूरी के इस रूट पर 15 बस स्टापेज होंगे.

यात्रियों के लिए 28 सीट
– 28 में से दो सीट दिव्यांजन के लिए आरक्षित
– बस में दिव्यांजन के चढ़ने उतरने के लिए रैंप
– सुरक्षा के लिए बस में चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं
– अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा
– अधिकतम 40 यात्री इस बस में सफर कर सकेंगे
– बस एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर चल सकेगी
– न्यूनतम 10 और अधिकतम 40 रुपये किराया होगा
– सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक बसों का संचालन होगा

Related Articles

Back to top button