LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना का कहर पीजीआई में 197 डॉक्टर संक्रमित

हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना से पीजीआई में भी हालात बिगड़ गए है. पीजीआई में 197 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमे 88 डॉक्टर शामिल हैं.

पिछले तीन दिनों में ही 147 के करीब डॉक्टर और हेल्थ वर्कर पॉजिटिव आ चुके है. इनमे से ज्यादातर दोनों डोज ले चुके थे. लेकिन राहत की बात ये है कि सिर्फ एक में ही गंभीर लक्षण है, बाकी सभी में माइल्ड हैं. ये आंकड़ा 20 दिसंबर से 4 जनवरी तक का है.

बता दें कि ट्राइसिटी (पंचकूला-चंडीगढ़ और मोहाली) में बुधवार को कोरोना के 742 मरीजों के मिलने और चंडीगढ़ में एक मरीज की मौत से हड़कंप मच गया. संक्रमितों में पीजीआई के 16 कर्मचारी और चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल भी शामिल हैं. बुधवार को सबसे अधिक 292 मरीज मोहाली जिले में मिले, वहीं चंडीगढ़ में 229 और पंचकूला में 221 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं.

चंडीगढ़ में इससे पहले 26 मई 2021 को शहर में 224 संक्रमित मिले थे. वहीं, 8 दिन बाद एक मरीज की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 1080 हो गई है. मृतक की पहचान बहलाना निवासी 72 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है. पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक हृदय की गंभीर बीमारी के साथ ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे. तेजी से बढ़ते संक्रमित मरीजों के चलते चंडीगढ़ में संक्रमण दर 12.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो दिल्ली से भी अधिक है. दिल्ली में बुधवार को संक्रमण दर 11.88 प्रतिशत रही.

Related Articles

Back to top button