LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना ने पकड़ी फिर रफ्तार मरीजों की संख्या हुई 3632

मध्य प्रदेश में कोरोना फिर रफ्तार पकड़ चुका है. यहां मरीजों की संख्या 3632 पर पहुंच गई है. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज इस बार भी इंदौर में निकल रहे हैं. उसके बाद इस बार भी भोपाल है.

शुक्रवार को यहां 246, ग्वालियर में 142 और जबलपुर में 92 नए मरीजों की पहचान हुई है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

कोरोना के तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए हर जगह सख्ती बरती जा रही है. इंदौर में फिर से नये कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे. नयी गाइड लाइन के बाद अब शादी समारोह में 250 और अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. साथ ही मास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइज करना होगा.

इंदौर में 1 दिन में 7 जनवरी को 584 नए प्रकरण सामने आए. दूसरे नंबर पर भोपाल है. भोपाल में 246 नए मरीजों की पहचान हुई है.
-ग्वालियर में 142
-जबलपुर में 92
-उज्जैन में 50
– सागर में 31
– विदिशा 29
– खंडवा में 13
– नरसिंहपुर में 13
– खरगोन में 12
– रतलाम में 12
– बैतूल में 9
– शहडोल 8
– बुरहानपुर 7
– सिंगरौली 7
– शिवपुरी 6
-बालाघाट 5
– छिंदवाड़ा 5
– अलीराजपुर 4
– होशंगाबाद 4
– रीवा 3
– टीकमगढ़
– मंदसौर 2
– उमरिया दो
– अशोक नगर, बड़वानी, मुरैना, निवाड़ी रायसेन और सीधी में एक एक नए प्रकरण दर्ज हुए हैं.

राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश में 7 जनवरी को 68128 सैंपल्स की जांच की गई. नए प्रकरणों की कुल संख्या 1319 है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव दर 1.9 फीसदी हो गई है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 161 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में 1564 फीवर क्लीनिक काम कर रहे हैं.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार मास्क पर जोर दे रही है. अब सिर्फ उन्हीं वाहन चालकों को पेट्रोल डीजल मिलेगा जो मास्क लगाएंगे. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कोविड-19 की प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

प्रदेश के पेट्रोल पंप डीजल पंप पर वाहन चालक को मास्क लगाने पर ही पेट्रोल डीजल मिलेगा. मास्क नही लगाने पर जुर्माने की राशि पर भी बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है. अभी 200 रुपये का फाइन है इसे बढ़ाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button