LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

अवैध शस्त्र बनाने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में अवैध
शस्त्र बनाने व सप्लाई करने वाले दो तस्करों को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया
है। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण
बरामद हुए। एसटीएफ उत्तर प्रदेश के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के
दृष्टिगत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में अवैध शस्त्रों की तस्करी
करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिसे पकड़ने लिए
एसटीएफ की कई टीमें लगाई गई थी। एएसपी एसटीएफ मेरठ बृजेश कुमार सिंह की
टीम को लिसाड़ीगेट जिला मेरठ क्षेत्र के मौहल्ला शौकीन गार्डन में एक
अधनिर्मित मकान में कुछ लोग चोरी छिपे अवैध शस्त्रों तमंचो का निर्माण कर
बिक्री करने की सूचना मिली थी। इसके लिए निरीक्षक सुनील कुमार की अगुवाई
में मुख्य आरक्षी रकम सिंह और प्रमोद कुमार, सिपाही अंकित श्यौरान,
प्रदीप धनकड, विनय कुमार,भूपेन्द्र और सिपाही विकास धामा की टीम पहुंची
और वहां से मेरठ निवासी सलमान पुत्र रईस और राशिद उर्फ कामिल को गिरफ्तार
कर लिया। जिनके पास से दो पिस्टल, पांच अर्धनिर्मित पिस्टल, सात तमंचे
315 बोर, चार तमंचे 12 बोर, छह पिस्टल की मैंगजीन, आठ पिस्टल की नाल, छह
कारतूस .32 बोर समेत अन्य उपकरण मिला। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में
बताया कि उनके साथ बिलाल पुत्र वकार अहमद नि समर कालोनी पाकीजा होटल के
पीछे थाना लिसाड़ीगेट मेरठ भी पिस्टल बनाने का कार्य करता है और वहीं एक
पिस्टल को करीब 20-25 हजार रुपए में बेचता है, जिसमें वह तीनों आपस में
बांट लेते हैं।

Related Articles

Back to top button