LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक लाख 75 हजार 121 लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन के रुप में वितरित किए जा रहे हैं करीब 43 करोड़ रुपये : उपायुक्त अनीश यादव

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना का लाभ उठाने के लिए अब वृद्धजनों को सर्वे का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने से 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हरियाणा सरकार की ओर से संबंधित व्यक्ति के मोबाईल नम्बर पर सूचना आती है कि आप वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के पात्र हो चुके हैं और नजदीक के सीएससी सेंटर पर जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के शुरू होने से अब वृद्धजनों को जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि गांव व आस-पास के नजदीक ही सीएससी सेंटरों में अपना आवेदन ऑनलाईन करवाकर योजना का लाभ उठा रहे हैं।
बॉक्स: जिला में 1 लाख 75 हजार 121 लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत मिल रहा लाभ – डीसी
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित बच्चों, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के तहत सिरसा जिला में 1 लाख  75 हजार 121 लाभार्थियों को 42 करोड़ 98 लाख 76 हजार रुपये की राशि पेंशन के रूप में हर माह वितरित की जाती है।

Related Articles

Back to top button