उत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

कोरोनाः टीकाकरण न कराने वालों की तैयार की जा रही सूची -शुक्रवार को कोरोनाः 86 मरीज मिले, 124 हुए ठीक -वैक्सीनेशन पर दिया जा रहा है विशेष जोर

कोरोना का टीकाकरण कराने वालों की लिस्ट तैयार की जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने कोरोना का अभी तक एक भी टीका नहीं लगवाया है। ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी की भी इस काम में मदद ली जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हत किया जा रहा है जो किन्ही कारणों से टीका अब तक नहीं लगवा सके हैं। पिछले कुछ एक दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। इससे लगने लगा है कि जनपद में कोरोना काबू हो रहा है। जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या शुक्रवार को घटकर 555 हो गई। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से शुक्रवार को जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक गुरूवार की शाम से शुक्रवार की शाम तक 24 घंटे में कोरोना के 86 नए मरीज मिले है। जबकि इसी समय अवधि में 124 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले कई दिनों कोरोना के मिल रहे मरीजों की तुलना में ठीक हो रहे मरीजों की संख्या लगातार अधिक रही है। जिसके चलते सक्रिय मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। इस बीच कोई मरीज जनपद से बाहर नहीं गया है। कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है और लगातार मानीटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लिए बडी राहत की बात यह रही है कि क्रिटीकल स्टेज के कोरोना मरीज इस बार बेहद कम समाने आए हैं। इस बीच कोरोना टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जनपद में 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का  शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक टीके की पहली या दूसरी डोज नहीं लगवाई है या किसी कारण से टीका लगवाने में असमर्थ हैं तो स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। स्वास्थ्य विभाग उनके  टीकाकरण  की व्यवस्था करेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्र वार चिकित्सा अधीक्षकों की सूची जारी कर दी हैं। इस सूची में उनके मोबाइल नंबर भी हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों से अपील  है कि यदि वह  कोरोना रोधी टीके की पहली,  दूसरी या फिर एहतियाती डोज लगवाने से वंचित रह गए हैं तो अपने क्षेत्र के चिकित्सा अधीक्षकों को मोबाइल पर फोन करके अवगत कराएं,  जिससे कि उनके टीकाकरण की व्यवस्था की जा सके। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुनीष पौरुष ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है। इसलिए बुजुर्ग , युवा सहित सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण करा लें। जिन लोगों की दूसरी डोज ड्यू रह गई है वह इसे जल्द से जल्द लगवा लें।

Related Articles

Back to top button