LIVE TVMain Slideदेशविदेश

विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाएगा फिलीपींस

 फिलीपींस देश में विदेशी पर्यटकों और व्यापारियों के प्रवेश पर लगभग दो साल पहले लगाया गया प्रतिबंध अगले महीने वापस ले लेगा। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा लहर में कमी के बीच मुश्किल दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग को उबारने के मकसद से यह फैसला लिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पर्यटन सचिव बरना रोमुलो-पुयात ने बताया कि फिलीपींस आगामी दस फरवरी से उन 150 से अधिक देशों के यात्रियों के लिए अपने दरवाजे खोल देगा, जो वीजामुक्त यात्रा नीति के दायरे में आते हैं।
बरना के मुताबिक, अगर यात्री पूर्ण टीकाकरण करा चुके हैं और यात्रा से पहले उनकी कोविड जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तो फिलीपींस में प्रवेश के बाद उन्हें सरकार की ओर से निर्धारित केंद्रों में पृथक रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फिलीपींस सरकार ने पहले एक दिसंबर 2021 से ही विदेशी यात्रियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था। हालांकि, सार्स-कोव-2 वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ‘ओमीक्रोनÓ की दस्तक के चलते इस फैसले को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था।

Related Articles

Back to top button