LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान: 29 जनवरी को टीका लगाने तैयारी पूरी

कोरबा जिले में कोविड संक्रमण पर लगाम कसने के लिए 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। शत-प्रतिशत टीकाकरण की लक्ष्य पूर्ति के लिए 29 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान चलाया जाएगा। इस दिन टीकाकरण से छुटे हुए लोगों को आवश्यकतानुसार कोविड का पहला और दूसरा टीका लगाया जाएगा। महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। अभी तक 22 हजार 173 लोग कोविड का पहला और दो लाख 14 हजार 036 लोग कोविड का दूसरा टीका नहीं लगाये है। इनमें से 74 हजार 559 लोगों की दूसरी डोज की तिथि ओवर ड्यू हो चुकी है। वैक्सीनेशन महाअभियान के दिन सभी छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाएगा।  
जिले में अभी तक 18 वर्ष अधिक उम्र के आठ लाख 82 हजार 025 लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। अनुमानित लक्ष्यानुसार यह जिले में 97.55 प्रतिशत है। इसी तरह कोरबा जिले में पांच लाख 45 हजार 867 लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली है। तीन जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के किशोरों को कोविड वेक्सीन लगाया जा रहा है। जिले में इस श्रेणी के अन्तर्गत 48 हजार 105 बालक-बालिकाओं को कोविड वेैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। बूस्टर डोज के रूप में जिले में पांच हजार 076 लोगों को कोविड वेक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा चुका है। इस प्रकार जिले में कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लोगों का टीकाकरण तेजी से जारी है।
बूस्टर डोज पांच हजार 076 लोगों को- जिले में फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज भी दिया जा रहा है। जिले में अभी तक पांच हजार 076 लोगों को बूस्टर डोज दिया जा चुका है। दो हजार हेल्थ केयर वर्कर्स को, एक हजार 396 फ्रंट लाईन वर्कर्स को एवं साठ वर्ष से अधिक उम्र के एक हजार 680 लोगों को प्रिकॉशनरी डोज दिया जा चुका है।
पहली डोज: 18$आयु वर्ग के आठ लाख 82 हजार 025 लोगों का टीकाकरण – कोरबा जिले में 18 से अधिक आयु वर्ग के आठ लाख 82 हजार 025 लोगों को अब तक कोविड वेक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। इस आयु वर्ग में सबसे अधिक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में दो लाख 54 हजार 784 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर पाली विकासखंड में  एक लाख 45 हजार 072 लोगों का, विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में एक लाख 43 हजार 784 लोगों का, कटघोरा ग्रामीण में एक लाख 17 हजार 743 लोगों को कोविड का वैक्सीन लगाया जा चुका है। इसी प्रकार, कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 10 हजार 778 लोगों का एवं करतला में एक लाख नौ हजार 864 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।
दूसरी डोज: 18$ वर्ग के पांच लाख 45 हजार  867 लोगों का टीकाकरण – जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के पांच लाख 45 हजार 867 लोगों को निर्धारित समयावधि पूरी होने पर कोविड-19 वेक्सीन की दूसरी डोज भी लगा दी गई है। इस श्रेणी में कोरबा-कटघोरा के शहरी इलाकों में एक लाख 74 हजार 968, कटघोरा विकासखंड के ग्रामीण इलाकों में 73 हजार 245, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड में 77 हजार 544, करतला विकासखंड में 81 हजार 794 और पाली विकासखंड में 75 हजार 603 लोगों को एवं कोरबा के ग्रामीण क्षेत्रों में 62 हजार 713 लोगों को कोरोना वेक्सीन का दूसरा डोज दिया जा चुका है।
स्कूली विद्यार्थियों का टीकाकरण तेजी से जारी, अब तक 63 प्रतिशत किशोरों को लगा कोविड का टीका-जिले में 15 से 18 वर्ष की उम्र के किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों का कोविड टीकाकरण तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 48 हजार 105 किशोर-किशोरियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। जो अनुमानित लक्ष्य का 63 प्रतिशत है। कोरबा जिले में अनुमानित लक्ष्य अनुसार 15 से 18 वर्ष की उम्र के 75 हजार 953 किशोर-किशोरियों और स्कूली विद्यार्थियों को कोविड का टीका लगाया जाना है। अभी तक कोरबा और कटघोरा के शहरी इलाकों में सबसे अधिक 16 हजार 333 किशोरों ने कोविड का टीका लगवाया है। करतला विकासखंड में पांच हजार 734, कटघोरा विकासखंड में छह हजार 120, कोरबा विकासखंड में चार हजार 754, पाली विकासखंड में आठ हजार 050, पोंड़ीउपरोड़ा विकासख्ंाड में छह हजार  954 एवं निजी केन्द्रों में 160 स्कूली विद्यार्थियों और किशोरों ने कोविड से बचने के लिए टीकाकरण करा लिया है।

कलेक्टर  रानू साहू के मार्गदर्शन में 29 जनवरी शनिवार को वैक्सीनेशन का महाअभियान पुन: संचालित किया जाएगा तथा वार्ड एवं बस्तियों में कैम्प लगाकर प्रथम अथवा दूसरी खुराक लेने से छुटे हुए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी, वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें अभी वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें भी वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। आज आयुक्त  प्रभाकर पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक लेकर वैक्सीनेशन ड्राईव की तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोरोना वैक्सीन की प्रथम अथवा दूसरी खुराक लेने से छुटे हुए लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाने हेतु शनिवार को वैक्सीनेशन ड्राईव चलाई जाएगी, इसके तहत नगर निगम केारबा क्षेत्र में लगभग 100 वैक्सीनेशन सेेंटरों के माध्यम से इन लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन ड्राईव की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज आयुक्त  प्रभाकर पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम कोरबा के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक के दौरान आयुक्त  पाण्डेय ने अधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शनिवार को 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, अत: सभी संलग्न अधिकारी कर्मचारी पूर्ण इच्छाशक्ति के साथ कार्य करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त करें, विशेषकर वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से छुटे हुए लोगों को मोबलाईज करें, उन्हें वैक्सीन सेंटरों तक लाएं तथा वैक्सीन लगवाएं। उन्होने कहा कि नगर निगम केारबा क्षेत्र में लगभग 100 वैक्सीनेशन सेंटर वार्ड एवं बस्तियों में बनाएं तथा सेंटरं ऐसी जगह पर स्थित हों जो बस्ती के बीचो-बीच हो ताकि बस्ती के सभी लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक आने में असुविधा न हों। उन्होने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड एवं बस्तियों में मुनादी कराएं तथा मोबाईल फोन आदि पर संपर्क कर छुटे हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचने का आग्रह करें। उन्होने महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन आदि को उनके क्षेत्रवार जिम्मेदारी दें कि वे डोर-टू-डोर विजिट कर सर्वेक्षण करते हुए डाटा संकलित करें तथा छुटे हुए लोगों को वैक्सीनेशन हेतु मोबलाईज करें। आयुक्त  पाण्डेय ने वैक्सीनेशन टीम में सहायक कार्यो हेतु शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए।
फ्रन्ट लाईन वर्कर को बूस्टर डोज हेतु सोमवार को कैम्प- आयुक्त  प्रभाकर पाण्डेय ने फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में काम करने वाले नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों को पात्रता अनुसार बूस्टर डोज लगाए जाने हेतु निगम के सभी 08 जोन में विशेष शिविर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए तथा कहा कि निगम के सभी प्रकार के सफाई कर्मचारी, डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदियांॅ, जोन तथा फील्ड में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी एवं निगम के अन्य सभी अधिकारी कर्मचारी अनिवार्य रूप से पात्रता अनुसार वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाएं।
बैठक के दौरान तहसीलदार  पंचराम सलामे व मुकेश देवांगन, डॉ.कुमार पुष्पेश, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीपक राज, सिटी प्रोग्राम मेनेजर अशोक सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, निगम के अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी व पवन वर्मा, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, एम.एन.सरकार, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, तपन तिवारी, अखिलेश शुक्ला सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास व नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button