खबर 50खेलदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

न्यूजीलैंड ने चौथा वोओडीआई भी जीता, भारतीय टीम को 63 रन से मिली करारी हार

नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच च्ींसटाउन के ओवल में खेला गया। बारिश के चलते मैच को 20-20 ओवर का करना पड़ा। हालांकि, भारत के लिए ये मैच भी खराब गुजरा, क्योंकि टीम इंडिया को 63 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये लगातार पांचवीं हार है। चार वनडे मैचों से पहले एक टी20 मैच भी भारतीय टीम हार चुकी है। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और कीवी टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कप्तान सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, एमेलिया केर और एमी सैटर्दवेट ने मिलकर कीवी टीम को 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रनों के स्कोर पर पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बैटर्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। एमेलिया केर 33 गेंद पर 68 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। एमी ने 16 गेंद पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं सोफी ने 24 गेंद पर 32 और बेट्स ने 24 गेंद पर 41 रन ठोके। इस तरह भारत को 192 रन का लक्ष्य मिला था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 63 रन के अंतर से हार गई। भारत के लिए 52 रन की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने खेली, जबकि कप्तान मिताली राज ने 30 और स्मृति मंधाना ने 13 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। यहां तक कि टीम के चार बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से हीली जेनसेन और एमलिया केर को 3-3 विकेट मिले, जबकि दो-दो सफलताएं फ्रांसेस मैके और जेस केर को मिलीं।
विश्व कप से पहले भारत का खराब प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के इन्हीं मैदानों पर टीम इंडिया को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट से पहले भारत को लगातार हार झेलनी पड़ रही हैं। इससे प्रतीत होता है कि भारत की तैयारी इस वर्ल्ड कप के लिए अच्छी नहीं हैं। खासकर टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी परेशानी पैदा कर रहा है। मौजूदा समय में गेंदबाजी भी भारतीय महिला टीम की उतनी धारदार नजर नहीं आ रही है।

Related Articles

Back to top button