Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरव्यापार

सिंचाई हेतु 20 तक नहरें फुल गेज चलायी जाए-किसान संघ

उरई । विगत कई वर्षों से किसान अतिवृष्टि अनावृष्टि एवं सूखे की मार झेलता चला आ रहा है। मगर इस बार प्रकृति ने किसानों के सहयोग की स्थिति बनायी है। तो नहरों का सहयोग समय पर न मिलने से किसानों की गेंहू की फसल पर भारी असर पड़ता नजर आ रहा है। इसी समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ की जनपद इकाई ने एकत्रित हो लिखित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर सिंचाई हेतु नहरों का संचालन 20 मार्च 2022 तक चलाये जाने के सम्बन्ध में मांग उठाई। ज्ञापन में बताया कि जनपद में सिंचाई की अति आवश्यकता है क्योंकि गेंहू की फसल दिसम्बर एवं हरी मटर तोड़ने के बाद व बाजरा आदि खरीफ की फसलों के बाद गेंहू की बुवाई की गई है। जिसमें सिंचाई की अति आवश्यकता है क्यांेकि नहरों का संचालन कम गेज पर किया गया। जिसके कारण भी किसानों की सिंचाई समय से पूर्ण नहीं हो सकी है। अगर सिंचाई नहीं हुई तो गेंहू की फसल नष्ट हो जायेगी और पैदावार भी नहीं हो पायेगी। इस दौरान ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से साहब सिंह, अरूण सक्सेना, आनन्द, सुनीता गुप्ता, अमीता सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button