Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

साढ़े बारह हजार से अधिक वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ निस्तारण

ललितपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला न्यायालय/अध्यक्ष चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता में एवं राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला जज (डकैती)/नोडल अधिकारी निर्भय प्रकाश व सचिव हरीश कुमार की देखरेख में जनपद न्यायालय परिसर ललितपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर विभिन्न प्रकार के कुल 12624 वादों का निस्तारण किया जाकर 55845529 रूपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। जिला जज चन्द्रोदय कुमार द्वारा 11 वाद निस्तारित कर 1461429 की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। अपर जिला जज शबिस्तॉ आकिल द्वारा 53 वाद निस्तारित कर 40500 रुपये की समझौता राशि का निर्धारिण किया गया। अपर जिला जज (एस.सी./एस.टी. एक्ट) बाबर खां द्वारा 02 वाद निस्तारित किये गये। अपर जिला जज (पॉक्सो विशेष) चन्द्रमोहन श्रीवास्तव द्वारा 02 वाद निस्तारित कर 1000 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। अपर जिला जज (डकैती) निर्भय प्रकाश द्वारा 04 वाद निस्तारित कर 4000 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मेराज अहमद द्वारा 1811 वाद निस्तारित कर 598580 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। सिविल जज(सी.डि.-एफ.टी.सी.) अक्षयदीप यादव द्वारा 587 वाद निस्तारित कर 137100 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। सिविल जज (जू.डि.) सौरभ मण्डलोई द्वारा 330 वाद निस्तारित कर 159951 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। सिविल जज (जू.डि. एफटीसी) गरिमा सक्सेना द्वारा 227 वाद निस्तारित कर 68100 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बहादुर सिंह द्वारा 22 वाद निस्तारित कर 619950 रुपये का समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा टेलीफोन से संबंधित 15 वाद निस्तारित कर 55330 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के 345 वादों का निस्तारित कर 43229354 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय महेश नौटियाल द्वारा पारिवारिक वाद से संबंधित 71 वाद निस्तारित किये गये। मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण पीठासीन अधिकारी शमशुल हक द्वारा मोटर दुर्घटना से संबंधित 45 वाद निस्तारित कर 8105000 रुपये का प्रतिकर दिलाया गया। स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष अमनीश कुमार वर्मा द्वारा 03 वाद निस्तारित किये गये। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 06 वाद निस्तारित कर 1272095 रुपये की समझौता राशि का निर्धारण किया गया। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महरौनी सौरव सिंह द्वारा 289 वाद निस्तारित कर 36180 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया एवं सिविल जज (जू.डि.) सुरेखा महरौनी द्वारा 234 वाद निस्तारित कर 38960 रुपये की समझौता धनराशि का निर्धारण किया गया। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय तालबेहट यज्ञेश कुमार सोनकर द्वारा 261 वाद निस्तारित कर 18000 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया। जिलाधिकारी ललितपुर एवं उनके अधीन न्यायालयों/विभागों द्वारा 8306 वादों का निस्तारण किया गया। मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, बैंक के अधिकारी/कर्मचारीगण, वादकारीगण उपस्थित रहे एवं वादकारियो ने अपने वादों का सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button