Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरमहाराष्ट्रविदेशस्वास्थ्य

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। ओबामा ने ट्वीट किया, मुझे कुछ दिनों से गले में खराश है, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि हमने सही किया, मैंने और मिशेल ने पहले ही वैक्सीन ले ली। मिशेल का कोरोना परीक्षण निगेटिव आया है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगर आपने पहले से टीकाकरण नहीं कराया है, तो भी यह एक रिमांडर है, भले ही मामले कम हों।  ओबामा 60 साल के हैं। उन्होंने 2009 से 2017 तक अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, रविवार दोपहर तक अमेरिका में 7.9 करोड़ से ज्यादा कोरोना मामले सामने आए और लगभग 967,000 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बराक ओबामा मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Related Articles

Back to top button