Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशधर्म/अध्यात्मप्रदेश

चैत्र नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

महोबा । हिंदू नववर्ष के साथ ही चैत्र नवरात्रि की भी शुरूआत हो गई है और हर ओर मातरानी के गीत और जयकारे गूंज रहे है।  चैत्र नवरात्रि पर्व के शुरू होते ही देवी मंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं की भीड़ दिखने लगी। देवी मंदिरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्त मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं तो वहीं महोबा के शक्तिपीठ मां बड़ी चंद्रिका देवी मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा हुआ है। कोरोना के दो साल के बाद बिना रोक-टोक पूजा-अर्चना होने से श्रद्धालुओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। चंदेल कालीन मां बड़ी चंद्रिका देवी मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखने वाला मंदिर भक्तों की आस्था व विश्वास का प्रमुख केंद्र माना जाता है। मान्यता है कि माता रानी की सच्चे मन से पूजा अर्चना करने पर वह भक्तों के सारे कष्ट हर लेती है। गौरतलब हो कि कोरोना काल के समय नवरात्रि पर्व में मंदिर जाने वाले भक्तों को भी पूजा अर्चना में खासी झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब दो साल के बाद बिना रोक-टोक श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। जिसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चैत्र नवरात्रि पर्व के पहले दिन महोबा के शक्तिपीठ मंदिर मां बड़ी चंद्रिका देवी में भी भक्तों की लंबी लाइनें लगी रही। इसी के साथ ही महोबा के शक्ति पीठ मां बड़ी चंद्रिका देवी मंदिर, छोटी चंद्रिका देवी मंदिर, मां मदारन देवी मंदिर चरखारी सहित सभी देवी मंदिरों में पूजा अर्चना करने को भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा और भक्तों में इसे लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही भक्त मंदिर दर्षनों को पहुंचने लगे थे और यह सिलसिला देर ष्षाम तक चलता रहा।

Related Articles

Back to top button