Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

यात्रियों से टिकट चेकिंग में छह करोड़ अर्जित किए

लखनऊ । उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा के कुशल मार्गदर्शन एवं सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के दिशा-निर्देश पर लखनऊ मण्डल के वाणिज्य दस्ते ने अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध अप्रैल माह में चलाये गए टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत कुल 88,329 अनियमित एवं बिना टिकट यात्रियों से 6 करोड़ , 07 लाख, 21 हजार 410  रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान के अन्तर्गत अनबुक्ड लगेज, स्टेशन एवं ट्रेन में धूम्रपान करने वाले व स्टेशन परिसर एवं ट्रेन में गन्दगी करने वाले यात्रियों पर भी जुर्माना लगाया गया। इन टिकट चेकिंग अभियानों के तहत  मंडल पर आवागमन करने वाली कुल 445 ट्रेनों में इन चेकिंग अभियानों को संचालित किया गया साथ ही  इन टिकट चेकिंग अभियानों के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उनको स्वच्छता  तथा साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। डीआरएम ने कहा कि मंडल अपने अधिकृत एवं नियमित यात्रियों की सुगम एवं सुविधाजनक यात्रा को प्रथम प्राथमिकता प्रदान करते हुए इस दिशा में पूर्ण प्रतिबद्धता से प्रयासरत रहते हुए विभिन्न कार्यकलापों एवं गतिविधियों को संचालित करता रहता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के चेकिंग अभियानों द्वारा जहाँ एक ओर अनाधिकृत एवं अवांछित तत्वों पर विराम लगाया जा सकता है वहीं दूसरी ओर अधिकृत यात्रियों की यात्रा अधिक सुगमता एवं सुविधाजनक रूप से संपन्न हो सकेगी। 

Related Articles

Back to top button